पन्ना: खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलेण्डर में भड़की आग

खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलेण्डर में भड़की आग
  • गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनायें बढ जाती हैं
  • खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलेण्डर में भड़की आग

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनायें बढ जाती हैं ऐसा ही एक मामला थाना गुनौर के पुरैना गांव से सामने आया है। जिसमें एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेण्डर में अचानक आग लग गई। आग भडकते ही घर के सभी सदस्य व आसपडोस के लोग दहशत में आ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक चौधरी निवासी पुरैना के घर में दोपहर का समय खाना पकाया जा रहा था उसी समय गैस सिलेण्डर में आग लग गई। जिससे गृहस्थी का समान जलकर खाक हो गया। आगजनी की सूचना फायर वाहन को दी गई जिस पर फायर वाहन के पायलट रजा मोहम्मद व एफआरव्ही स्टॉफ वीरन यादव, पायलट पुरूषोत्तम लखेरा ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़े -आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल का अवैध शराब पर छापा, दो महिलाओं के रिहायशी घर में ली तलाशी

Created On :   20 May 2024 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story