पन्ना: शार्ट सर्किट से नरवाई में लगी आग, बडा हादसा टला

शार्ट सर्किट से नरवाई में लगी आग, बडा हादसा टला
  • शार्ट सर्किट से नरवाई में लगी आग
  • बडा हादसा टला

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी ककरहटी के हार में शार्ट सर्किट से खेतों की नरवाई में आग लग जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ककरहटी हार में किसानों की फसल कट चुकी थी व कुछ किसानों की फसल कटी हुई रखी थी एवं कुछ किसानो की फसल पककर खेत में लगी हुई थी तभी अचानक दिनांक १८ अप्रैल को दोपहर लगभग ११ बजे खेत में लगे विद्युत के पोल के बीच डली विद्युत लाईन में शार्ट सर्किट की वजह से चिंगारी उठी और चिंगारी खेत में सूखी कटी रखी फसल में जा गिरी जिससे उसमें आग लग गई और और आग ने भयावह रूप धारण कर लिया।

यह भी पढ़े -प्रत्येक वोट जरूरी है विषय पर राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता, प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल

आग को फैलते देख किसान चिंतित हो गए एवं कुंए के पानी से आग का बुझाने का प्रयास किया परंतु आग और तेजी से फैलती गई जिसकी सूचना फायर बिग्रेड को मिली। सूचना मिलने पर चालक राजा मोहम्मद व सहायक रामकिशोर घटना स्थल पर पहँुचे एवं पानी की बौछारों से आग बुझाई गई व जिस तरफ कटी फसल रखी हुई थी उसी तरफ से आग बुझाना शुरू किया गया जिससे कोई बडी घटना घटित नहीं हो सकी। जिनके खेतों की नरवाई में आग लगी उनमें महेन्द्र यादव, लखनलाल यादव, पूरनलाल यादव, पन्ना लाल सोनी, अमृतलाल सोनी, गोरेलाल विश्वकर्मा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, नसीर मोहम्मद, जुम्मन शेख सहित अन्य किसानों के खेत के शामिल थे आग बुझने पर

यह भी पढ़े -यात्री बस व्यापारी के लाखों रूपयों से भरा बैग हुआ गायब, अज्ञात चोर के विरूद्ध कोतवाली में दर्ज हुआ मामला, पुलिस तलाश में जुटी

Created On :   19 April 2024 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story