घर में लगी आग, लाखों का समान जलकर खाक

घर में लगी आग, लाखों का समान जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजापुर में गत रात्रि एक रिहायशी मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे लाखों रूपए कीमत का गृहस्थी का समान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद से पीडित परिवार काफी दुखी व परेशान हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजापुर ग्राम निवासी उमाशंकर तिवारी गत ०४-०५ जून की दरिम्यानी रात्रि अपने परिजनों के साथ घर के आंगन में सो रहे थे तभी रात्रि एक बजे अचानक नींद खुलने पर उन्हें घर के अंदर से आग की लपटें निकलती हुईं दिखाईं दीं जिससे घर में चींख-पुकार मच गई।

शोर-शराबा सुनकर सैकडों की संख्या में ग्रामीण दौडकर आग बुझाने में जुट गए। इसी दौरान सूचना पाकर फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई। जिसकी मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया किंतु तब तक घर के अंदर रखा गृहस्थी का समान कूलर, पंखा, अलमारी, सोना, चांदी व रूपए, कपडे, अनाज इत्यादि लगभग सात-आठ लाख रूपए की कीमत का गृहस्थी का समान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। पीडित द्वारा घटना की सूचना धरमपुर थाना पुलिस को भी दी गई। जिस पर थाना पुलिस द्वारा विवेचना कार्यवाही करते हुए आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Created On :   7 Jun 2023 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story