पन्ना: स्थल निर्धारित नहीं होने से पटाखा व्यापारी परेशान

स्थल निर्धारित नहीं होने से पटाखा व्यापारी परेशान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। दीपावली का पांच दिवसीय पर्व दिनांक १० नवम्बर से धनतेरस के साथ शुरू हो रहा है। दीपावली उत्सव में आतिशबाजी को लेकर लोगों में उत्साह रहता है। इसके चलते फुटकर रूप से पटाखों की बिक्री करने वाले कई व्यवसाईयों ने अस्थाई रूप से इसके लाईसेंस के लिए आवेदन किया है किंतु दीपोत्सव प्रांरभ के एक दिन पूर्व पन्ना नगर में व्यापारी किस स्थल में पटाखों की बिक्री के लिए अपनी दुकानें लगायें यह निर्धारित नहीं किया गया है। पटाखा विक्रेताओं को अलग-अलग जानकारियां मिल रहीं हैं। कहीं उनसे धर्म सागर तालाब के क्लब घाट में तो कहीं तलैया फील्ड में दुकानों के लगाए जाने की बात कही जा रही है किेंतु अंतिम रूप से स्थानीय प्रशासन द्वारा दुकान लगाए जाने के लिए स्थल निर्धारित नहीं किया गया है जिसके चलते पटाखा विक्रेता परेशान हैं और अपनी इस परेशानी को लेकर आज देर शाम बडी संख्या में पटाखा विक्रेता नगर पालिका परिषदर पन्ना पहुंचे और अपनी बात रखी। इस संबध में प्रशासन की ओर से क्या निर्णय लिया गया इसकी जानकारी अप्राप्त है।

Created On :   10 Nov 2023 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story