पन्ना: पांच दिवसीय दीपोत्सव का पर्व आज से, धनतेरस में खरीददारी को लेकर उत्साह को देखते हुए व्यापारियों ने सजाई दुकानें

पांच दिवसीय दीपोत्सव का पर्व आज से, धनतेरस में खरीददारी को लेकर उत्साह को देखते हुए व्यापारियों ने सजाई दुकानें

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा चुनाव को लेकर जहां चुनावी रंग की बयार बह रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर जारी प्रचार-प्रसार के बीच दीपावली का पांच दिवसीय पर्व दिनांक १० नवम्बर को धनतेरस के साथ ही प्रारंभ हो जायेगा। धनतेरस के अवसर पर भगवान धनवंतरि की पूजा-अर्चना की जाती है जिसको लेकर लोगों द्वारा हर्षोल्लास के साथ तैयारी की जा रही है। धनतेरस के अवसर पर नया समान खरीदने और उसकी पूजा करने की परम्परागत मान्यता है। इसको देखते हुए बाजार की रौनक दीपावली आने के साथ ही बढ गई है। पन्ना शहर के सभी प्रमुख बाजारों में दुकानदार धनतेरस व दीपावली में अच्छी बिक्री को लेकर उत्साहित हैं। इलैक्ट्रानिक्स, इलैक्ट्रिकल दुकानों के साथ ही बर्तनों की दुकानों को दुकानदारों द्वारा सजाधजा कर तरह-तरह की वैराईटी की सामग्रियों को रखा गया है।

जिसके साथ ही साथ सर्राफा व्यवसाईयों में भी बेहद उत्साह देखने मिल रहा है। पन्ना शहर के कटरा बाजार सहित अन्य स्थल पर सोने-चांदी की दुकानों को चलाने वाले आभूषण विके्रेता उत्साहित हैं और इस दिन अच्छी बिक्री के साथ ही उनके द्वारा अपने प्रतिष्ठानों को सजाया गया है। साथ ही साथ ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई व्यापारियों द्वारा विशेष छूट और उपहार जैसी पेशकश भी की गई है। पन्ना शहर जहां पर व्यवसाय की स्थिति काफी कमजोर है आम दिनों में दुकानदार चंद ग्राहकों के पहुंचने की उम्मीद के साथ ही सडक पर टकटकी लगाकर उनका इंतजार करते रहते हैं परंतु इस समय बाजार में त्यौहारी सीजन के चलते व्यापारियों की व्यस्तता बढ गई है। कपडों की दुकान, रेडिमेड गारमेंट्स, सोने-चांदी की दुकानों बर्तनों की दुकानों के साथ ही इलैक्ट्रानिक्स व इलैक्ट्रिकल दुकानों में अच्छी खासी भीड ग्राहकों की देखी जा रही है। दीपावली को देखते हुए मिठाई की दुकानें बडी संख्या में सज गईं हैं। शहर स्थित प्रमुख मिष्ठान भण्डारों में स्थिति यह है कि विक्रेताओं द्वारा तरह-तरह की मिठाईयों को तैयार कर दुकानों को सजाया गया है जहां पर इस समय अच्छी खासी भीड देखी जा रही है।

Created On :   10 Nov 2023 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story