पेट्रोल पम्प में डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार

पेट्रोल पम्प में डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार
  • पेट्रोल पम्प में डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार
  • बदमाशों के कब्जे से तीन अवैध कट्टे, पांच जिन्दा कारतूस, दो धारदार चाकू जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस की टीम द्वारा सूचना प्राप्त होने पर रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डकैती की योजना बनाने के आरोप में बालाजी मंदिर के आगे दमोह मोड बडी टेक पर फूटा तालाब जाने के रास्ते में झाडिय़ों में छिपे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए पांच बदमाशों में से तीन आरोपी मंगल माली पिता सुरजन माली उम्र 25 वर्ष, करन माली पिता दीपक माली उम्र 20 वर्ष, भारत माली पिता कल्लू माली उम्र 20 वर्ष उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के ग्राम धोर्रा निवासी तथा दो आरोपियों में आरोपी राज किशोर अहिरवार पिता जयराम अहिरवार उम्र २६ वर्ष निवासी सिचांई कालोनी लवकुश नगर एवं इन्द्रजीत अहिरवार पिता द्वारिका प्रसाद अहिरवार निवासी उमरहा थाना चदंला जिला छतरपुर के रहने वाले है।

पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस द्वारा तीन अवैध कट्टे, पांच जिन्दा कारतूस, दो धारदार चाकू बरामद किए गए है साथ ही साथ पुलिस ने आरोपियों से चार मोबाइल तथा दो मोटर साइकिलों को भी जप्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूँछताछ में जानकारी सामने आई है कि आरोपीगण अंतर्राराज्यीय गिरोह जो कि बैंको के बाहर डकैती करके चोरी की वारदातो को अंजाम देती है से जुडे सक्रिय सदस्य है आरोपियों द्वारा पूँछताछ में कुछ दिन पूर्व कस्बा गुनौर, सलेहा तथा सतना जिले के नागौद एवं आसपास के जिलो में बेैंक में फरियादियों की रकम चुराने की बात स्वीकार की गई है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी रैपुरा के दोनों पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे थे।

पुलिस द्वारा वारदात से पूर्व सूचना मिल जाने से आरोपियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त कर ली है जिससे वे अपने इरादे में कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियो को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड में लेकर उनसे पूँछताछ की जायेगी जिससे चोरी की अन्य मामलों के खुलासा होनी की संभावना है। पकडे गए आरोपियों को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि गिरोह के सदस्यो द्वारा छोटे बच्चो को साथ में लेकर बैंको में रैकी करके बच्चो को बैंक के अंदर भेजकर रूपयों से भरे बैग अथवा जेब काटकर चोरी की जाती थी।

कार्यवाही में इनका रहा योगदान

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई सौरभ रत्नाकर मार्ग दर्शन तथा थाना प्रभारी सुधीर बेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को सफलता पूर्वक पकड़ते हुए कार्यवाही की गई। पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरुण सोनी, थाना प्रभारी गुनौर विजय अहिरवार, उपनिरीक्षक अनफासुल हसन, डी.पी. कुशवाहा, सहायक उपनिरीक्षक एम.एल.कोल, रामकृष्ण पाण्डेय,श्रीलाल राजपूत प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं पुलिस थाना से प्रधान आरक्षक महिला लक्ष्मी यादव,अशोक सिंह, रवि खरे, सुरेन्द्र असाटी, बाबु सिंह,आर. वीरेन्द्र,महेन्द्र, बबलू का सराहनीय योगदान रहा है।

Created On :   18 May 2023 12:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story