Panna News: एसडीएम के निर्देश पर जब्त हुई लावारिस पड़ी ५३० बोरी धान, अज्ञात द्वारा ग्राम कुसेदर में धान को छोडक़र जाने का मामला

एसडीएम के निर्देश पर जब्त हुई लावारिस पड़ी ५३० बोरी धान, अज्ञात द्वारा ग्राम कुसेदर में धान को छोडक़र जाने का मामला
पन्ना जिले के गुनौर तहसील के ग्राम कुसेदर में लावारिस पाई गई ५३० बोरी धान जब्त किए जाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार एसडीएम गुनौर अनिल तलैया को २१ जनवरी को इस आशय की सूचना मिली थी

Panna News: पन्ना जिले के गुनौर तहसील के ग्राम कुसेदर में लावारिस पाई गई ५३० बोरी धान जब्त किए जाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार एसडीएम गुनौर अनिल तलैया को २१ जनवरी को इस आशय की सूचना मिली थी कि एक घर से लगे खेत के बाड़े में भारी मात्रा में धान की बोरियां रखीं हुईं हैं जिसे कोई उतारकर चला गया है। सूचना प्राप्त होने के बाद एसडीएम द्वारा नायब तहसीलदार राजेश मेहरा को मौके पर पहुंचकर जांच कार्यवाही के निर्देश दिए गए जिसके बाद नायब तहसीलदार श्री मेहरा अधीनस्थ राजस्व विभाग के अमले के साथ ग्राम कुसेदर पहुंचे। जहां पर जानकारी सामने आई कि जिस व्यक्ति के घर से लगे खेत बाड़े में धान की बोरियां रखीं हुईं हैं वह व्यक्ति करीब बीस साल से यहां से गुनौर जाकर रह रहा है। जिसके बाद तहसीलदार द्वारा मौके पर पहुंचकर खेत बाड़े में रखी धान की बोरियों की जांच करते हुए गिनती करवाई गई और इस संबध में स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों को धान को लेकर पूंछतांछ की गई जिनके द्वारा धान के लावारिस होने की पुष्टि की गई जिसके बाद नायब तहसीलदार द्वारा कुल रखी पाई गई धान की कुल ५३० बोरियों की गिनती कराकर इसकी जानकारी एसडीएम को दी गई।

लावारिस धान के मिलने की जानकारी एसडीएम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और इसके बाद लावारिस जब्त की गई धान को कुसेदर से उठवाकर देर रात्रि करीब १२ बजे ओपन वेयर हाउस कैप सुगरहा ले जाकर रखवाया गया। अधिकारियों का कहना है कि इस पर प्रकरण कायम कर जांच कार्यवाही की जायेगी। आशंका इस बात की जाहिर की जा रही है कि धान को खरीदी केन्द्र में सुनियोजित तरीके से जमा करवाये जाने की योजना थी और इसी दौरान किसी कार्यवाही की जानकारी लगने पर अज्ञात द्वारा धान को लावारिस स्थिति में छोड दिया गया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को लगने के बाद उनके द्वारा इस संबध में एसडीएम गुनौर को सूचित कर दिया गया। बहरहाल पूरे मामले की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्रकरण की जांच में ही सामने आयेगी।


Created On :   23 Jan 2026 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story