- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शिकारी के घर में वन विभाग और पुलिस...
पन्ना: शिकारी के घर में वन विभाग और पुलिस का छापा
- तलाशी में मिले तेंदुआ के नाखून सहित वन्य प्राणियों के पुराने अंग तथा अवैध हथियार
- बृजपुर थाना क्षेत्र ग्राम पनारी में हुई कार्यवाही आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र। पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पनारी में सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम द्वारा पुलिस के सहयोग से एक शिकारी के घर छापामार कार्यवाही की गई। मंगलवार १७ अक्टूबर पुलिस तथा वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में ली गई तलाशी के दौरान वन विभाग द्वारा आरोपी के घर से तेदुए के नाखून सहित वन्य प्राणियों के अंगो जिसमें सुअर के दाँत अज्ञात वन्य प्राणी का सिर के हिस्से का कंकाल, सुअर की हड्डिया बरामद की गई है। वहीं पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान आरोपी द्वारा छिपाकर रखे गए अवैध हथियारों जिसमें 315 बोर कट्टा, 2 जिन्दा कारतूस, ३१५ बोर के कारतूस का खाली खोखा १२ बोर के कारतूस का एक खाली खोखा, १२ बोर जैसी बंदूक, तीन लोहे की नाल, राड, एक लकड़ी का वट, राड आदि की जप्ती की गई है। वन विभाग द्वारा आरोपी त्रिलोक सिंह पिता सुदर्शन सिह गौङ उम्र ४७ वर्ष निवासी पनारी के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा १९७२ के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। वहीं बृजपुर थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से हथियार पाए जाने पर थाने में आम्र्स एक्ट की धारा २५/२७ के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्रनगर शुभम तिवारी ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि आरोपी त्रिलोक सिंह जो कि काफी समय पूर्व शिकार के एक मामले में पकडा गया था वह अवैध रूप से वन्य प्राणियों के अंगो को छिपाकर अपने घर में रखे है मुखबिर द्वारा दी गई सूचना को विश्वसनीय पाते हुए जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा आरोपी की घर की तलाशी के लिए सर्च वारण्ट प्राप्त किया गया। कार्यवाही के लिए बृजपुर थाना से सहयोग मांगा गया। पुलिस बल उपलब्ध होने पर योजना अनुसार उपवनमण्डलाधिकारी कृष्णा मरावी के साथ वन परिक्षेत्र की टीम १७ अक्टूबर को तलाशी के लिए आरोपी के घर पहँुची तथा वन एवं बृजपुर थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी की कार्यवाही शुरू की गई।
तलाशी के दौरान आरोपी के घर में उसके कब्जे वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुआ के नाखून, सुअर के दाँत तथा काफी पुराने हो चुका वन्यप्राणी के सिर के कंकाल के रूप में हिस्सा एवं सुअर की हड्डिया पाई गई जिसे कार्यवाही के दौरान जप्त किया गया। वहीं कार्यवाही को लेकर पुलिस द्वारा बताया गया कि पुलिस टीम द्वारा तलाशी के दौरान आरोपी के घर स्थित खटिया की चारपाई में रखे कपड़ो को हटाया गया तो उसमें अवैध रूप से रखे गए हथियार कारतूस जिसमें 315 बोर कट्टा, 2 जिन्दा कारतूस, ३१५ बोर के कारतूस का खाली खोखा १२ बोर के कारतूस का एक खाली खोखा, १२ बोर जैसी बंदूक, तीन लोहे की नार, राड, एक लकड़ी का वट, राड आदि की जप्ती की गई। अवैध रूप से हथियार पाए जाने पर आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में इनका रहा सराहनीय योगदान
उपवनमण्डलाधिकारी कृष्णा मरावी के नेतृत्व में वन विभाग की कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी शुभम तिवारी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी के.पी.मिश्रा, संजय रेले, वनरक्षक विवेक द्विवेदी, नितिन खरे, सुनील पटेल, राकेश रजक , मोहन सिंह तथा वन विभाग के साथ ही पुलिस विभाग से थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह, राकेश सिंह बघेल प्रधान आरक्षक, मोहन सिंह, अशोक वर्मा, राजेश कुमार, आरक्षक विनय कुमार, निरंजन कुमार, महिला आरक्षक शिखा शुक्ला, पुनीता शर्मा, सुधीर अरजरिया, बबलू कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   19 Oct 2023 1:56 PM IST