पन्ना: वन भूमि में अवैध अतिक्रमण को वन विभाग की टीम ने हटवाया

वन भूमि में अवैध अतिक्रमण को वन विभाग की टीम ने हटवाया

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। वन भूमि में किए गए अवैध अतिक्रमण की जानकारी मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सलेहा के नेतृत्व में पहँुची वन विभाग की टीम द्वारा हटवाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के दक्षिण वनमण्डल अंतर्गत गुनौर-सलेहा सडक़ मार्ग के किनारें वन भूमि क्रमांक ७०३ के क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों नीलम राजा, शिवनारायण विश्वकर्मा, झल्लू चौधरी, रामदीन चौधरी, राजदीप खमरिया, अखिलेश चौबे आदि द्वारा अपने सहयोगियों टीम के साथ डिब्बा आदि रखकर एवं कच्ची दीवाल का निर्माण कार्य कर तिरपाल लगाकर अतिक्रमण किया गया था जिसकी सूचना परिक्षेत्र अधिकारी सलेहा रामसिंह पटेल को प्राप्त थी जिनके द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए वन विभाग की टीम तैयार की साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सलेहा और गुनौर थाना से पुलिस बल प्राप्त किया गया और इसके बाद अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर वन विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची तथा अतिक्रमणकारियों को समझाइश दी गई एवं मौके पर पंचनामा तैयार करते हुए अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई साथ ही अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई कि पुन: अतिक्रमण किया जाना यदि पाया जायेगा तो शक्ति के साथ कडी कार्यवाही की जायेगी। वन विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

Created On :   27 Nov 2023 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story