- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीयू की सीलिंग के लिए दल का गठन
पन्ना: सीयू की सीलिंग के लिए दल का गठन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत 3 दिसम्बर को मतगणना के दौरान टेबल पर सीयू की गणना होने के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के तहत सीयू की सीलिंग की जाकर उसे पूर्ववत स्ट्रांग रूम में सुरक्षित भण्डारित किया जाएगा। सीयू की सीलिंग कार्य के लिए दल का गठन किया गया है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री बी.डी. कोरी को ईव्हीएम सीलिंग संबंधी कार्य के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है जबकि सहायक यंत्री रोहित मालवीय एवं धीरज चौधरी को सहयोगी नियुक्त किया गया है।
विधानसभावार गठित दल में 14-14 टेबिल के लिए उपयंत्रियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। जिसके तहत पवई विधानसभा की टेबल क्रमांक 01 के लिए उपयंत्री नवदीप रमगडिया, 02 के लिए बृजेश खरे, 03 के लिए देवेन्द्र कुुमार अहिरवार, 04 के लिए देवेन्द्र चौधरी, 05 के लिए सुनील कुर्मी, 06 के लिए धीरेन्द्र पाल, 07 के लिए शुभम राय, 08 के लिए नीरज रैकवार, 09 के लिए आनंदी प्रजापति, 10 के लिए प्रशांत वर्मा, 11 के लिए कौशलेन्द्र शरण गर्ग, 12 के लिए अलौकिक, 13 के लिए भरत गुप्ता और टेबल क्रमांक 14 के लिए उपयंत्री सुधीर गौर की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह गुनौर विधानसभा अंतर्गत टेबल पर आने वाली सीयू की सीलिंग कार्य हेतु टेबल क्रमांक 01 के लिए उपयंत्री राजनारायण मिश्रा, 02 के लिए श्रीरंग सोनी, 03 के लिए अरविन्द कुमार त्रिपाठी, 04 के लिए अजय कुमार तिवारी, 05 के लिए सुरेन्द्र सिंह, 06 के लिए समीम खान मंसूरी, 07 के लिए ओमप्रकाश तिवारी, 08 के लिए श्यामदत्त पाठक, 09 के लिए लक्ष्मीकांत शर्मा, 10 के लिए अनुराग रावत, 11 के लिए आदित्य मिश्रा, 12 के लिए आशीष कुमार, 13 के लिए आशीष तिवारी और टेबल क्रमांक 14 के लिए उपयंत्री प्रकाश चतुर्वेदी की ड्यूटी निर्धारित की गई है जबकि पन्ना विधानसभा अंतर्गत टेबल क्रमांक 01 के लिए उपयंत्री अमित कुमार गुप्ता, 02 के लिए इलियास खान, 03 के लिए अभिषेक राजपूत, 04 के लिए नानूराम जमरा, 05 के लिए गौरव तिवारी, 06 के लिए संजय कुमार खरे, 07 के लिए अजय सिंह बुन्देला, 08 के लिए नत्थू प्रसाद कुम्हार, 09 के लिए बालकराम नामदेव, 10 के लिए नरसिंह सुनकर, 11 के लिए धर्मेन्द्र खरे, 12 के लिए आशीष कुमार विश्वकर्मा, 13 के लिए अनिल कुमार सक्सेना और टेबल क्रमांक 14 के लिए उपयंत्री रजनीश चन्द्र जैन की ड्यूटी निर्धारित कर निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के तहत ईव्हीएम सीलिंग का कार्य संपादित करने के लिए निर्देशित किया गया है। 30 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में सीलिंग कार्य संबंधी प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया है।
Created On :   28 Nov 2023 11:45 AM IST