पन्ना: वीडियो अवलोकन दल का गठन

वीडियो अवलोकन दल का गठन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने विधानसभा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अंतर्गत वीडियो निगरानी दल का गठन किया है। यह दल विभिन्न राजनैतिक आयोजनों, सार्वजनिक रैलियों, जुलूस आदि की शूटिंग और वाहनों, घटनाओं, पोस्टरों, कटआउट आदि के संबंध में वीडियोग्राफी के उपरांत अवलोकन कर रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा। वीडियो अवलोकन दल में पवई विधानसभा अंतर्गत रामभुवन बागरी एवं देवेश सिंह, गुनौर विधानसभा अंतर्गत रामकुमार प्रजापति एवं दीपेन्द्र गर्ग और पन्ना विधानसभा अंतर्गत अशोक मिश्रा एवं उमेश विश्वकर्मा शामिल किए गए हैं।

Created On :   12 Oct 2023 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story