- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री जीतू...
प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी 25 मई को आयेंगे पन्ना
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बनाए गए समन्वय प्रभारी प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री विधायक जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विधायक कुणाल चौधरी अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान पन्ना पहुंच रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री जीतू पटवारी व विधायक कुणाल चौधरी शाम 4 बजे सतना से चलकर देवेन्द्रनगर पहुंचेंगे जहां पर वह एक पैलेस में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बूथ प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इसके बाद शाम 6 बजे पन्ना जिला मुख्यालय पहुंचेंगे जहां पर वह महेन्द्र भवन के पीछे वाले दरवाजे के सामने जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षद्वय रेहान मोहम्मद एवं दीपक तिवारी को प्रभारी बनाया है। प्रभारी बनने के बाद दोनों नेताओं के द्वारा आम सभा को सफल बनाए जाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। श्री मोहम्मद एवं श्री तिवारी ने जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, पीसीसी मेंबर, विभाग, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सभा को सफल बनाए जाने की अपील की है।
Created On :   24 May 2023 2:23 PM IST