- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना में बीस करोड की लागत से बनने...
पन्ना में बीस करोड की लागत से बनने वाले रेल्वे स्टेशन का हुआ शिलान्यास
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पन्ना में बीस करोड की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक रेल्वे स्टेशन भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास कर इसके निर्माण की आधारशिला रखी गई तथा कहा गया कि रेल्वे स्टेशन बनने से पन्ना में निवेश, उद्योग एवं रोजगार के अवसर बढेंगे तथा विकास की गति तेज होगी। रेल्वे स्टेशन के शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कि हीरे की डिजाइन पर केन्द्रित पन्ना रेल्वे स्टेशन पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित होगा। उन्होंने खजुराहो एवं पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को सौगात स्वरूप शीघ्र ही जून माह के अंत तक खजुराहो से वंदे भारत ट्रेन शुरू किए जाने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेल के चहुंमुखी विकास के लिए प्रधानमंत्री प्रतिबद्ध हैं। बजट में १३ हजार ६०० करोड रूपए रेल्वे विकास के लिए उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले नौं साल के दौरान ४० हजार किलोमीटर रेल्वे लाईन का विद्युतीकरण किया गया है। रेल्वे भवन के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खजुराहो सांसद विष्णुत्त शर्मा ने कहा कि पन्ना को रेल्वे की सौगात मिलना सौभाग्य का अवसर है। अथक प्रयास से हासिल उपलब्धि पर जनता को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बुन्देलखण्ड के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने इस बडी सौगात पर रेल मंत्री एवं सांसद का आभार जताते हुए खजुराहो सतना रेल लाइन के सभी अवरोध दूर कराकर जल्द पूरा करवाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिह तोमर एवं म.प्र. शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बडी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
Created On :   23 May 2023 1:32 PM IST