पन्ना: घर में रखे प्यांर की आग में जिन्दा जली चार साल की मासूम

घर में रखे प्यांर की आग में जिन्दा जली चार साल की मासूम

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र। पन्ना जिले के पहाडीखेरा ग्राम में धान की फसल के प्यांर में आग लग जाने से एक चार साल की मासूम बच्ची के जिन्दा जल जाने की दुखद घटना सामने आई है। घटना के संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाडीखेरा कस्बा के बाहरी क्षेत्र स्थित बसाहट तगडा मोहल्ला में रहने वाला रामकिशोर कुशवाहा जो कि टै्रक्टर चलाने का काम करता है एवं उसकी पत्नी घर के काम के साथ किसानी का काम करती है। घटना दिनांक १५ नवम्बर को रामकिशोर कुशवाहा टै्रक्टर चलाने चला गया था पत्नी अपने घर का कार्य करने के साथ ही चार वर्षीय पुत्री कुं आकांक्षा एवं ०६ वर्षीय पुत्र प्रदीप को खाना आदि खिलाने के बाद अपने खेत में काम करने के लिए चली गई थी। घर में दोनों मासूम बच्चें मौजूद थे जहां पर घर के बाहर अधूरे निर्मित कमरें में धान का प्यांर लगा हुआ था वहीं पर चार वर्षीय आकांक्षा खेल रही थी जबकि बच्चा प्रदीप निर्माणाधीन कमरे के बाद स्थित दूसरे कमरे में मोैजूद था जिस निर्माणाधीन कमरे में प्यांर रखा हुआ था उसमें दोपहर में अचानक आग लग गई।

जिसकी चपेट में मासूम चार वर्षीय बच्ची आ गई। वहीं मासूम बच्चा दूसरे कमरें में फंस गया घर के एकांत होने की वजह से आग लगने की त्वरित रूप से जानकारी नही लग पाई काफी समय बाद लोगों ने देखा कि घर में आग लगी है। जिसके बाद जानकारी सामने आई कि आग की चपेट में बच्ची आकांक्षा भी आ चुकी है और बच्चा घर के अंदर फंसा हुआ है जिसके बाद बच्चें के दम्पत्ति और गांव के आसपास के लोग पहँुच गए और उनके द्वारा आग बुझाने का कार्य किया गया। काफी मशक्कत के बाद जब आग बुझी तब तक आग लगने के बाद बुरी तरह जल चुकी मासूम बच्ची आकांक्षा की मौत हो चुकी थी वहीं बच्चा डरा सहमा हुआ घर के अंदर रोता बिलख रहा था। घटना की सूचना चौकी पहाडीखेरा प्रभारी दीपक त्रिपाठी को प्राप्त हुई जिस पर वह घटना स्थल पहँुचे और घटित घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की। पुलिस द्वारा घटना पर मर्ग कायम कर किया गया है। इस दुखद हादसे से गांव में शोक की लहर व्याप्त है।

Created On :   17 Nov 2023 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story