- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पहाडीखेरा में नि:शुल्क नेत्र...
पन्ना: पहाडीखेरा में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न
- सरस्वती शिशु मंदिर पहाडीखेरा के सहयोग से
- पहाडीखेरा में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। सरस्वती शिशु मंदिर पहाडीखेरा के सहयोग से पहाडीखेरा में विगत चार वर्षाे से सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुण्डी के द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कर मोतियाबिंद आपरेशन के योग्य पाए गए मरीजों का आपरेशन जानकीकुण्ड अस्पताल चित्रकूट में करवाया जा रहा है। इसी क्रम गत दिवस २५ मई को सरस्वती शिशु मंदिर पहाडीखेरा में नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें २०८ नेत्र पीडितों की जांच की गई एवं मोतियांबिद के आपरेशन हेतु १७ लोगों का चयन किया गया तथा वाहन से आपरेशन हेतु जानकीकुण्ड नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट भेजा गया। शिविर में पहँुचे नेत्र रोगियों को नि:शुल्क दवायें संस्था द्वारा दी गई इस आयोजन में अयोध्या प्रसाद त्रिपाठी, इंद्रमणि गर्ग, लक्ष्मीकांत गर्ग, हरीशंकर पाण्डेय, रामनरेश पाण्डेय आदि द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।
Created On :   27 May 2024 1:21 PM IST