- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रानीगंज मोहल्ला स्थित तालाब के समीप...
पन्ना: रानीगंज मोहल्ला स्थित तालाब के समीप जुआ खेलते पकडे गए जुआरी
- रानीगंज मोहल्ला स्थित तालाब के समीप जुआ खेलते पकडे गए जुआरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक १ जून को सूचना प्राप्त होने पर पन्ना शहर स्थित रानीगंज मोहल्ला में तालाब के पास जुआ खेलते पाए गए चार जुआरियों को पकडकर कार्यवाही की गई। पकडे गए आरोपियों रामजी यादव पिता मजबूत सिंह यादव उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक18 रानीगंज मोहल्ला पन्ना तथा राजू कुशवाहा पिता सुमेरा कुशवाहा उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक १७ शेख शाबिर पिता शेख शादिक उम्र 39 वर्ष, किशोर सिंह यादव पिता स्वर्गीय चेलू यादव उम्र 42 साल तीनोंं निवासी वार्ड क्रमांक17 रानीगंज मोहल्ला के पास एवं जुए के फड से पुलिस द्वारा कुल ६३० नगदी एवं ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए है चारों आरोपियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
यह भी पढ़े -दो साल से भोपाल में अटकी पन्ना के पर्यटन विकास की योजना, किलकिला रिवर फ्रंट, वाटर पार्क व वोटिंग पार्क बनाने की है योजना
सटोरिये को पकडकर की कार्यवाही
पन्ना कोतवाली पुलिस ने दिनांक १ जून को पन्ना शहर स्थित कृषि उपज मण्डी पुरानी जेल के सामने सडक़ के किनारे सट्टा पर्ची काटकर सट्टा खिला रहे एक व्यक्ति को पकडकर कार्यवाही की गई। पकडे गए आरोपी मोहम्मद मकसूद खान पिता मोहम्मद मुनीर उम्र 52 वर्ष निवासी रानीगंज मोहल्ला के कब्जे से १९० रूपए नगदी सट्टा पर्ची व डाट पेन की जप्ती की गई तथा सट्टा एक्ट की धारा ४(क) के तहत आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
यह भी पढ़े -हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की पूरक परीक्षा 8 से 20 जून तक, कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व
Created On :   3 Jun 2024 4:45 PM IST