- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सिमरिया में अलग-अलग दो स्थानों पर...
पन्ना: सिमरिया में अलग-अलग दो स्थानों पर पकडा गया जुआ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सिमरिया कस्बा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बाउण्ड्री के सामने जुआ खेल रहे चार आरोपियों के विरूद्ध दिनांक १२ अक्टूबर २०२३ को पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। पुलिस सूचना पर पहँुची तो देखा कि आरोपी ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी करके पुलिस टीम ने चार आरोपियों राहुल पिता भगवानदास चौधरी उम्र 20 वर्ष, राजपाल पिता काशीराम चौधरी उम्र 25 वर्ष, राकेश पिता रतनलाल चौधरी उम्र 28 वर्ष एवं किशोरी पिता बखतलाल वंशकार उम्र 32 वर्ष सभी निवासी सिमरिया को पकडा गया तथा आरोपीगणों एवं जुए के फड़ से कुल ४९० रूपए नगदी तथा ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए। आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इसी तरह दिनांक ११ अक्टूबर को सिमरिया पुलिस द्वारा चौधरी मोहल्ला स्थित पशु चिकित्सालय के पास कुछ लोगों द्वारा जुआ खेेलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहँुचने पर आरोपीगणों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आरोपी नंदू प्रजापति पिता प्रेम प्रजापति उम्र २५ वर्ष तथा भोला पिता सेमल वर्मा उम्र १९ वर्ष के कब्जे तथा फड़ से कुल ८१० रूपए नगद रकम जप्त की गई तथा ताश के ५२ पत्ते भी जप्त किए गए। दोनों आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट सिमरिया थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया है।
Created On :   14 Oct 2023 11:45 AM IST