- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीएम राईज विद्यालय में मनाई गई...
पन्ना: सीएम राईज विद्यालय में मनाई गई गांधी जंयती
डिजिटल डेस्क, ककरहटी नि.प्र.। ककरहटी स्थित सीएम राईज विद्यालय ककरहटी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई गई। विद्यालय प्राचार्य ने श्रीमती इंदिरा राजे बुंदेला ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यापर्ण किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन पर अपने विचार रखते हुए कहा कि उन्होंने देश को साफ-स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए स्वच्छता का संदेश सभी को दिया। आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी तथा कहा कि न केवल हम घरों की स्वच्छता का ध्यान दें बल्कि हमारा जो परिवेश है वह भी साफ स्वच्छ रहे इसके लिए सतत रूप से काम करें। आयोजित कार्यकम में समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी, जावेद खान, वरिष्ठ शिक्षक रामशंकर द्विवेदी, राम शिरोमणि द्विवेदी सहित संस्था का स्टॉफ व गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रशांत यादव ने किया।
Created On :   4 Oct 2023 2:28 PM IST