- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ३८ लाख की लागत से निर्मित गौ सदन...
पन्ना: ३८ लाख की लागत से निर्मित गौ सदन बना शोपीस
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। क्षेत्राचंल में ऐरा पशुओं की समस्या से किसान जूझ रहे है बडी संख्या में आवारा पशु किसानो की फसलों को नुकसान पहँुचाते हुए नष्ट कर देते है। इसके साथ ही आवारा पशुओ का डेरा रात्रि में सडक़ मार्ग में रहता है जिसके चलते आवागमन की समस्या खडी होती है साथ ही साथ दुघर्टनायें घटित हो रही हैं। ऐरा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए महात्मा गांधी ग्रामीण गारण्टी योजना अंतर्गत गौ सदनों को तैयार किया जा रहा है और गौ सदनों में पशुओं रखकर उनके देखभाल की व्यवस्था के लिए शासन द्वारा राशि की भी व्यवस्था की गई है किन्तु इन सबके बावजूद गौ सदनों के संचालन को लेकर जिम्मेदारों की उदासीनता देखने को मिल रही है।
पहाडीखेरा क्षेत्र अंतर्गत पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत उमरी के हरद्वाही ग्राम में नरेगा योजना के अंतर्गत ३८ लाख ०५ हजार रूपए की लागत से ग्राम पंचायत द्वारा गौ सदन का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था जो कि छह माह पूर्व बनकर तैयार हो गया है किन्तु गौ सदन के संचालन का कार्य छह माह बाद भी प्रारंभ नही हो सका है इसको लेकर ग्राम पंचायत के सचिव अरूणेन्द्र मिश्रा से बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि दो माह पहले गौ सदन के संचालन को लेकर स्थानीय ग्राम के स्व सहायता समूह को गौ सदन के संचालन के संबध में पंचायत का प्रस्ताव और दस्तावेज भेज दिए गए है जहां से कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसकी वजह से गौ सदन का संचालन कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।
Created On :   2 Dec 2023 1:01 PM IST