- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नचने में श्रमदान कर गंगा जल...
पन्ना: नचने में श्रमदान कर गंगा जल संवद्र्धन का दिया संदेश
- गंगाजल संवर्धन अभियान योजना अंतर्गत 5 जून से 16 जून तक कार्य किया जा रहा
- नचने में श्रमदान कर गंगा जल संवद्र्धन का दिया संदेश
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामों में स्थित प्राचीन तालाबों तथा कुंओं को चिन्हित कर जल स्तर बढऩे के लिए गंगाजल संवर्धन अभियान योजना अंतर्गत 5 जून से 16 जून तक कार्य किया जा रहा हैं इसी के तहत जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम नचने चौमुखनाथ में स्थित प्राचीन तालाब का सौंदर्यीकरण के लिए शासन द्वारा 10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत नचने द्वारा तालाब की मेड़ चौड़ीकरणघाट निर्माण, पिचिंग कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा 11 जून को गंगाजल संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया और तालाब का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा श्रमदान किया गया इस दौरान गुनौर विधायक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कहा गया कि सरकार की मंशा है कि प्राचीन तालाबों एवं कुंओं का जीर्णोद्धार किया जाए जिससे उनमें जलस्तर बना रहे और ग्रामों तथा शहरों में जल संकट निर्मित न हो।
यह भी पढ़े -पानी को लेकर दो किरायेदारो के बीच विवाद में मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
मंडल अध्यक्ष हरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आदिवासी बहुल गांव नचने में वन भूमि के पट्टे नहीं बने हैं जिससे के यहां के किसानों को लाभ नहीं मिल पाता। जनपद सीओं अशोक चतुर्वेदी द्वारा कहा गया कि सरकार की मंशा के अनुसार चौमुख नाथ में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। जनपद पंचायत अंतर्गत बहुत सी पंचायतों हैं जहां पर गंगा जल संवर्धन का कार्य निरंतर जारी है। साथ ही सभी ग्रामवासी जागरूक होकर श्रमदान कर तालाबों तथा अस्तित्व बचाने में सहयोग करें। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों द्वारा तालाब में श्रमदान किया गया।इस कार्यक्रम में जिला भाजपा कोषाध्यक्ष मदनमोहन पाण्डेय,मंडल अध्यक्ष हरेंद्र त्रिपाठी, जनपद अध्यक्ष जलसी बाई, जनपद उपाध्यक्ष परमानंद शर्मा, चन्द्रवती विश्वकर्मा सरपंच नचने, शिव नारायण मिश्रा, नागेन्द्र सिंह,शिव गोविंद पाण्डेय,जनपद खंड अधिकारी गुन्नौर राज नारायण मिश्रा उपयंत्री, रामाधार शुक्ला, प्रीतम सिंह सचिव, वाल्मीकि राठौड़ सचिव, बहोरी लाल विश्वकर्मा,रामभजन कोल,सु्लखे, सुरेन्द्र पाण्डेय सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -पेरिस 2024 रोहन बोपन्ना, सुमित नागल को टेनिस में मिला ओलंपिक का कोटा
Created On :   12 Jun 2024 1:10 PM IST