पन्ना: गायत्री शक्तिपीठ युवा मण्डल का हुआ गठन

गायत्री शक्तिपीठ युवा मण्डल का हुआ गठन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गायत्री शक्तिपीठ पन्ना युवा मण्डल की दिनांक २४ नवम्बर को शाम ५ बजे गोष्ठी अभिषेक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें युवा मण्डल का जिला स्तर एवं तहसील स्तर का गठन किया गया। इसमें १२ सदस्य जिला युवा मण्डल जिसमें समन्वयक तथा अन्य पदाधिकारियों का गठन किया गया। पन्ना तहसील मण्डल का भी गठन हुआ जिसमें सभी लोगों को अलग-अलग पदों की जिम्मेदारी दी गई। जिसमें अभिषेक खरे को समन्वयक, अनिल ओमरे को सहसमन्वयक, लक्ष्मीशंकर कोषाध्यक्ष, डॉ. रवि लखेरा स्वास्थ्य समिति, पुष्पेन्द्र सोनी बाल संस्कार शाला, कैलाश लोधी साधना समिति, सविता नंदन लोधी साधना समिति, गौरव सेठिया, अरविन्द पटेल, हरपाल पटेल, समक्ष सोनी व संजय पाण्डेय को सदस्य बनाया गया है।

Created On :   25 Nov 2023 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story