पन्ना: सामान्य प्रेक्षकों ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा, समय सीमा में शिकायतों के निराकरण के दिए निर्देश

सामान्य प्रेक्षकों ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा, समय सीमा में शिकायतों के निराकरण के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत पवई विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक जी.एस. पाण्डा दास एवं पन्ना एवं गुनौर विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक पी. मधुसूदन रेड्डी ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक और सभी रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन तैयारियों व गतिविधियों की समीक्षा की और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाहियां संपादित कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह भी उपस्थित थीं। प्रेक्षकद्वय ने निर्देश दिए कि निर्वाचन संबंधी दैनंदिन गतिविधियों से अवगत कराया जाए। ऑनलाइन सी विजिल एप 1950 हेल्पलाइन नंबर और शिकायत कन्ट्रोल रूम में निर्वाचन संबंधी प्राप्त शिकायतें सही पाए जाने पर समय सीमा में तत्काल निराकरण के लिए निर्देशित किया। 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर से मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही आगामी दो दिवस में कमिशनिंग एवं कैण्डसेट की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सभी रिटर्निंग अधिकारियों से विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत गतिविधियों की जानकारी लेकर सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर पुन: भ्रमण कर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करने के निर्देश भी दिए। प्रेक्षकगण ने विधानसभावार निराकृत शिकायतों की जानकारी लेकर समीक्षा की। इसके अलावा एपिक कार्ड वितरण, मतदान केन्द्रों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था और व्यवस्था प्रभारी की नियुक्ति सहित मतदाता पर्ची वितरण, दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केन्द्र तक आवागमन एवं वापसी के लिए वाहन व्यवस्थाए कम्युनिकेशन प्लान और निर्वाचन कार्यों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए अन्य आवश्यक निर्देश दिए। मतदान दलों के हैण्ड्सऑन ट्रेनिंग, परिवहन व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम के गठन, शेडो एरिया वाले मतदान केन्द्रों पर नेटवर्क व्यवस्था और एफएसटी एवं एसएसटी टीम द्वारा विभिन्न जप्तियों के संबंध में भी जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बैठक में डाक मतपत्र से मतदान दलों को मतदान की सुविधा, मतदाता सूची, दिव्यांग मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं, मतदान दल के प्रशिक्षण, शुष्क दिवस की कार्यवाही, पेड न्यूज मॉनिटरिंग और मतदान दिवस पर अन्य आवश्यक तैयारियों के बारे में जानकारी से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कानून व्यवस्था, पुलिस एवं अद्र्धसैनिक बल की तैनाती और विभिन्न जप्तियों के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी दी गई।

Created On :   8 Nov 2023 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story