पन्ना: आदिवासी महिला के घर में सोने-चाँदी के जेवर की हुई चोरी

आदिवासी महिला के घर में सोने-चाँदी के जेवर की हुई चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र स्थित तारा टेक में अज्ञात द्वारा रात्रि में एक आदिवासी महिला के घर में घुसकर उसके सोने-चाँदी के जेवर तथा मोबाइल की चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। महिला प्रेमबाई पति हीरालाल आदिवासी उम्र ४५ वर्ष निवासी तारा टेक अमानगंज द्वारा अमानगंज थाने में उपस्थित होकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके अनुसार दिनांक १४ नवम्बर को प्रेमबाई अपने घर के तीनों कमरों का ताला लगाकर रात में करीब ११:३० बजे ताला की चाबी रोशनदान में रखकर सो गई थी सुबह ०४ बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि तीनों कमरों के दरवाजे खुल हुए है। कमरें जिसमें बक्सा रखा हुआ था और उस बक्से के अंदर मनी बैग में सोने की छोटी-छोटी ०८ लॉकिट कीमतन १८ हजार रूपए दो जोडी चाँदी की पायलें कीमतन ०५ हजार रूपए तथा एक जोडी रोल्ड गोल्ड के टॉप्स कीमतन लगभग १०० रूपए तथा दूसरे कमरें में रखा सिम डाला मोबाइल कीमतन लगभग ०३ हजार रूपए नहीं थे। बक्सा घर से कुछ दूर सडक़ के किनारें पडा मिला। महिला ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर घुसकर कमरों के ताले को खोलकर बक्सा में रखे सोने-चाँदी केे जेवर व मोबाइल चोरी कर ले गया है महिला की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Created On :   17 Nov 2023 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story