- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जेके सीमेन्ट कंपनी सहायक मैनेजर के...
पन्ना: जेके सीमेन्ट कंपनी सहायक मैनेजर के घर ताला तोडकर सोने-चाँदी के जेवर की हुई चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जेके सीमेन्ट फैक्ट्ररी पुरैना अमानगंज में सहायक मैनेजर के पद पर पदस्थ तथा इन्द्रपुरी कॉलोनी स्थित न्यायाधीश कॉलोनी के समीप निवासरत रिपुदमन सिंह के किराये के मकान में घुसे अज्ञात चोर द्वारा सोने-चाँदी के जेवर तथा कीमती समान चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि दिनांक १३ सितम्बर २०२३ को उनकी पत्नी नेहा राठौर पुणे महाराष्ट्र चली गई थी वह किराये के कमरे में अकेला रहता है दिनांक २९ सितम्बर को शाम ०५ बजे घर का ताला लगाकर वह मुंबई चला गया था तथा दिनांक ०५ अक्टूबर को रात्रि को ०८:१५ बजे अपनी पत्नी नेहा के साथ पन्ना आया तो यहां स्थित घर पहँुचा व कमरे को देखा तो उत्तर की ओर बने चैनल व सामने गेट का ताला खुला था और ताले भी नही थे फिर कमरे के अंदर अलमारी आधी खुली लाँक टूटा था और असली सोने के जेवर एवं नकली जेवर के डिब्बा बिस्तर पर पडे थे फिर मेरी पत्नी ने जेवरात को देखा तो एक सोने का करीब 10 ग्राम का सिक्का और पुराने इस्तेमाली मीना जडा गले का सोने का लाँकेट, एक जोड पुराना इस्तेमाली वजनी करीब 05 ग्राम सोने के कान के टाप्स एक मोती माला, एक जोड पुराना इस्तेमाली लाँक चूडी जिसमे सोने की परत चढी व बाजारू नकली जेवलर पीतल जैसी धातु के कान के टाप्स और चाँद वाली सेट नही मिले। पुलिस द्वारा सोने-चाँदी के जेवर की हुई चोरी की घटना पर अज्ञात चोर के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५७, ३८० के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   10 Oct 2023 11:20 AM IST