पन्ना: धूमधाम से मनाई गयी गोपाष्टमी एवं गौमाता की आरती उतारकर की पूजा

धूमधाम से मनाई गयी गोपाष्टमी एवं गौमाता की आरती उतारकर की पूजा

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। कार्तिक शुक्ल की अष्टमी को नगर के सुरभि गौशाला में सोमवार को गोपाअष्टमी का पर्व बङे ही धूमधाम हर्षोल्लास पूर्ण तरीके के साथ मनाया गया साथ ही नगर की सुख-समृद्धि की कामना के लिये गौमाता से प्रार्थना की साथ ही गायों के साथ बछङों का भो पूजन किया गया। गायों को गुलाबी रंग की नटवर वेश पोशाक धारण करवाई एवं फूलों से श्रृंगार कर जिसमें गायों के पैर खुर का पंचामृत अभिषेक घंटियों की करतल ध्वनी एवं शंखनाद करके पूजन किया गया एवं गाय के शरीर पर सभी 33 करोङ देवी-देवताओं की जयकारा भी लगाया गया इसके बाद श्रृंगार आरती की गई।

इस दौरान नगर के श्रद्धालुओं ने गौ पूजन-हवन गौ ग्रास कराया तत्पश्चात लोगों को प्रसाद वितरण कराया गया। गौशाला के संचालक हरिराम तिवारी ने बताया की वह शिक्षक पद पर पदस्थ हैं एवं 18 वर्ष से शासन की सेवा के पश्चात अपनी गौशाला में 70 गायों की प्रतिदिन सेवा करता हूं। गाय हमारी वैदिक संस्कृति की पोषक है। भगवान श्रीकृष्ण ने गायों की असीम सेवा करके वैदिक संस्कृति की रक्षा करने का काम किया था इसलिये हम सभी का दायित्व बनता है कि हम सब गौ सेवा कर पुण्य के भागी बनें भगवान श्री कृष्ण के पद चिन्हों पर हमें चलना चाहिये।

Created On :   22 Nov 2023 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story