- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ७० वर्षीय वृद्ध के साथ नाती ने की...
७० वर्षीय वृद्ध के साथ नाती ने की हांथ घूसों से मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के पवई थाना अंतर्गत सिमराखुर्द ग्राम में ७० वर्षीय वृद्ध केतार पटेल पिता स्वर्गीय चुनुआ पटेल निवासी ग्राम सिमराखुर्द के साथ उसके नाती लटोरी उर्फ सूरज पटेल द्वारा गाली-गलौंच करते हुए हांथ-घूसों से मारपीट किये जाने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। वृद्ध केतार पटेल द्वारा ने घटना को लेकर बताया कि उसके मंझले पुत्र श्रीपथ पटेल की २३ साल पहले मौत हुई थी जिसके बाद उसकी मंझली बहू कस्तूरीबाई अपने हिस्से की जमीन-जायदाद बेंचकर अपने लडक़े लटोरी उर्फ सूरज को लेकर ग्राम बडखेरा में किसी व्यक्ति के साथ चली गई थी।
दिनांक १८ जुलाई को लटोरी उर्फ सूरज जो कि रिश्ते में उसका नाती हेै रात में ११ बजे घर पहँुचा तब वह घर के बाहर दहलान में सोया हुआ था सूरज उसे गालियां देने लगा। मना करने पर हांथ-घूसों से मारपीट शुरू कर दी। मेरे चिल्लाने के बाद पुत्र द्वारिका पटेल और पत्नी पानबाई बचाने आई तब नाती लटोरी वहां से भाग गया और जाते वक्त उसे दुबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी दी है।
Created On :   21 July 2023 12:38 PM IST