- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- युवाओं की टोली पैदल मैहर धाम रवाना
पन्ना: युवाओं की टोली पैदल मैहर धाम रवाना
By - Bhaskar Hindi |11 April 2024 10:19 AM IST
- चैत्र नवरात्रि पर दमोह एवं हटा से सैकडों युवाओं की टोली
- युवाओं की टोली पैदल मैहर धाम रवाना
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। चैत्र नवरात्रि पर दमोह एवं हटा से सैकडों युवाओं की टोली बुधवार को सुबह शाहनगर से पैदल मैहरधाम के लिए निकली। यह भक्त पैदल ही बिना जूता, चप्पल के नंगे पैर मैहर तक का सफर तय करेंगे। माता के प्रति अपना अटूट विश्वास मन में मिलने की लगन लेकर माता के जयकारा करते निकले। युवाओं की टोली में शामिल मुकेश पटेल निवासी सिमरी, देवी सिंह पटेरा तहसील जिला दमोह ने बताया की हम लोग हर वर्ष माता के दर्शनों के लिये टोली बनाकर पैदल चलते है और जब पहुंचते है तो मां के दर्शन करते ही सारी थकान दूर हो जाती है। इस अवसर पर पवन पटेल, नरेश पटेल व अर्जुन पटेल सहित सैकडों की संख्या भक्तगण शामिल रहे।
यह भी पढ़े -धरमपुर थाना मुख्यालय के समीप अजयगढ-कालिंजर मार्ग में हुआ दर्दनाक हादसा
Created On :   11 April 2024 10:19 AM IST
Next Story