छ: माह बीत जाने के बाद भी नहीं मिला अतिथि शिक्षकों को मानदेय

छ: माह बीत जाने के बाद भी नहीं मिला अतिथि शिक्षकों को मानदेय

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नामदेव द्वारा कहा गया कि जिलेभर में अपनी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अतिथि शिक्षकों द्वारा अध्यापन व विद्यालय से संबधित अन्य कार्य को संपादित किया जा रहा है। बावजूद इसके उन्हें ०६ माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। जिसमें करीब ५० हजार अतिथि शिक्षकों का मानदेय रूका हुआ है। इस संबध में पत्राचार व मीडिया के माध्यम से कई शासन व प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है फिर भी शिक्षा विभाग सहित शासन द्वारा इसे गंभीरता से न लेते हुए समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता तो प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जायेगा।

Created On :   8 Jun 2023 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story