- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गुनौर पुलिस ने पांच माह पूर्व चोरी...
पन्ना: गुनौर पुलिस ने पांच माह पूर्व चोरी गई ट्राली को पकडा
डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। थाना गुनौर में फरियादी उदयपाल सिंह राजपूत द्वारा करीब पांच माह पूर्व लिखित सूुचना दर्ज कराई गई थी कि स्टार ढाबा के पास दिनांक ०६ जून २०२३ की दरिम्यानी रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति उसके ट्रेक्टर की ट्राली को चुराकर ले गया है। जिस पर थाना गुनौर उदयपाल की सूचना के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू की गई। मामले में पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी गुनौर ग्लैडबिन एडवर्ड के मार्गदर्शन में इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गुनौर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार द्वारा पुलिस टीम का गठन करते हुए चोरी गई ट्राली को खोजने संबधी मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पतारसी शुरू की। जिस पर गुनौर पुलिस द्वारा चोरी गई ट्राली को आरोपी के कब्जे से बरामद करते हुए मामले में सफलता प्राप्त की गई। न्यायालय के आदेश पर ट्राली को फरियादी वाहन मालिक के सुपुर्द ट्राली को किया गया। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुरेशचंद्र पाण्डेय की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Created On :   28 Nov 2023 10:55 AM IST