पन्ना: जिला जेल पन्ना में बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

जिला जेल पन्ना में बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा आज राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के मौके पर जिला जेल पन्ना में महिला एवं पुरूष बंदियों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण और विधिक सहायता शिविर लगाया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने सभी बंदियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बंदियों से विशेष नेत्र और दंत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों से परीक्षण करवाकर उपचार करवाने का अग्रह किया। साथ ही आगामी 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा और प्ली ऑफ बारगेनिंग के जरिए निराकरण योग्य प्रकरणों का अधिक संख्या में निराकरण करवाकर शीघ्र न्याय प्राप्त करने के अवसर का लाभ उठाने का आव्हान भी किया।

लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की टीम का परिचय भी कराया गया। उन्होंने अवगत कराया कि अब समस्त बंदियों के प्रकरणों की पैरवी उक्त टीम द्वारा ही की जाएगी। बंदियों के मामलों में विधिक सहायता अपील कराए जाने के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेेन्द्र सिंह शाक्य ने प्ली ऑफ बारगेनिंग के प्रावधान और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर प्रशिक्षु न्यायाधीश श्वेता आर्य, तनिष्का वैष्णव और प्रभारी जेल अधीक्षक राजेन्द्र मिश्रा भी उपस्थित थे। स्वास्थ्य शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ. सौरभ त्रिपाठी, दंत शल्य चिकित्सक डॉ. शोभित तिवारी, मेडिकल सहायक मस्तराम रजक और विनय कुशवाहा दवाईयों सहित शिविर में उपस्थित हुए। सभी विधाराधीन महिला व पुरूष बंदियों का चिकित्सकीय परीक्षण कर दवाईयों का नि:शुल्क वितरण किया गया।

Created On :   10 Nov 2023 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story