पन्ना: गुनौर में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, खेत-तालाब हुए जलमग्न

गुनौर में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, खेत-तालाब हुए जलमग्न
  • गुनौर में तेज आंधी के साथ हुई बारिश
  • खेत-तालाब हुए जलमग्न

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। मंगलवार को अचानक मौसम बदला और हवाओं के साथ बारिश होने लगी जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। परंतु आंधी तूफान से कई लोगों के घरों की टीन उड गई। तेज हवा से पेड भी गिरे। जिससे उनका भारी नुकसान भी हुआ है। इस दौरान गुनौर क्षेत्र में अधिक बारिश का अनुमान है। गौरतलब है कि लगातार एक सप्ताह से पड रही भीषण गर्मी से आम जनजीवन परेशान दिखाई दे रहा था। इस दौरान गुनौर सहित जिले में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार चुका था। चिलचिलाती धूप एवं लू के थेपेडों से लोग काफी बेचैन थे। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में छिटपुट बादल दिखाई दे रहे थे। लू का हल्का असर बरकरार था दोपहर 2 बजे अचानक आई आंधी के साथ पानी से तापमान में गिरावट आई और मौसम खुशनुमा हो गया।

यह भी पढ़े -अज्ञात कारणों के चलते पान बरेजे में लगी आग, खेतों में लगी पांच किसानों की पान की फसल जली, लाखों का नुकसान

इस दौरान शहर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। जिला मुख्यालय सहित अंचल में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं गुनौर क्षेत्र में आंधी के साथ 15 से 20 मिनट तेज बारिश हुई। जिससे नगर के कई मोहल्लों जलनिकासी नहीं होने से सडकों पर जलभराव हो गया। इस कारण से लोगों आवागमन में परेशानी हुई। वहीं चिंता की बात यह भी है कि कई किसानों की फसलें खेतो में कटी पडी थी उन्हें भी भारी नुकसान भी हुआ है।

यह भी पढ़े -जिला औषधि विक्रेता संघ की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन, पवन पाठक बने जिला संगठन सचिव

Created On :   15 May 2024 9:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story