पन्ना: हेमलता विजय चंसौरिया शिक्षा समिति ने की बच्चों की आर्थिक सहायता, २१ बच्चों की विद्यालय की फीस की जमा

हेमलता विजय चंसौरिया शिक्षा समिति ने की बच्चों की आर्थिक सहायता, २१ बच्चों की विद्यालय की फीस की जमा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली हेमलता विजय चंसौरिया शिक्षा समिति के द्वारा जिले के गरीब व असहाय बच्चों के लिए लगातार आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक ६ नवम्बर २०२३ को रक्सेहा हाई स्कूल के गरीब, अनाथ व बेसहारा २१ बच्चों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों के विद्यालय की फीस जमा की गई जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके और वह आर्थिक संकट के अभाव में अपनी पढाई न छोडें। संस्था द्वारा इस प्रकार के कार्य लगातार किए जाते रहे हैं वहीं इस प्रकार के अन्य बच्चे जो आर्थिक तंगी के कारण पढाई नहीं कर पा रहे हैं उनसे भी संस्था द्वारा सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नवीन कुमार साहू, हेमलता यादव, सुधा चौबे, मणि सोनी, विभा गुप्ता, अनीता अहिरवार, राजेन्द्र जाटव, रामकृष्ण यादव एवं रक्सेहा सरपंच का विशेष सहयोग रहा।

Created On :   8 Nov 2023 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story