- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी आग
अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी आग
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। जिले के बृजपुर थाना के पहाडीखेरा चौकी अंतर्गत गुरूवार की शाम करीब ५ बजे अज्ञात कारणों के चलते घर में आग लग जाने से गृहस्थी का सारा समान जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक ०८ जून २०२३ को ओम प्रकाश गर्ग पिता सुरेन्द्र गर्ग निवासी अथाई मोहल्ला पहाडीखेरा के कच्चे घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग जाने से गृहस्थी का सारा समान जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि ओम प्रकाश गर्ग अपनी माताजी को लेकर तीर्थयात्रा पर गए हुए हैं घर पर केवल उनकी धर्मपत्नी थी शाम के समय करीब ०५ बजे घर से अचानक धुआं उठने लगा श्री गर्ग की पत्नी द्वारा देखा गया कि घर में आग लग गई है। जिस पर उसके द्वारा इसकी सूचना अपने परिजनों को दी गई और परिजनों द्वारा इस संबध में पहाडीखेरा चौकी पुलिस को सूचित किया गया। आगजनी की सूचना मिलने पर बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। वहीं थोडी देर बाद पन्ना से फायर वाहन भी मौके पर पहुंचा और पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया गया। आगजनी की इस घटना में घर में रखा अनाज, कपडे व अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई और परिवार के सामने खाने-पीने का संकट खडा हो गया है।
Created On :   10 Jun 2023 11:11 AM IST