- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के समापन...
श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के समापन में बरकोला में हुआ विशाल भण्डारा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अजयगढ तहसील के बरकोला ग्राम में स्थित श्री रामजानकी मंदिर व हनुमान जी मंदिर में क्षेत्र के लोगों ने मिल-जुलकर श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ व १८ पुराण जैसे धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। २० मई २०२३ को कलश एवं शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ २१ मई को पुराण बैठकी व यज्ञ प्रारंभ होकर पूरे दस दिन तक चला। क्षेत्रांचल के श्रृद्धालुओं के द्वारा दोपहर ३ बजे से शाम ६:३० बजे कथा स्थल पहुंचकर दण्डी स्वामी श्री महेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज चित्रकूट धाम के मुखारबिन्द से कथा का रसपान किया।
यह धार्मिक आयोजन कोरोनकाल के समय पर किया जाना था लेकिन विपरीत परिस्थितियों के चलते वह संभव नहीं हो पाया था। इस आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और उनके द्वारा इसको सफल बनाये जाने के लिए बढचढकर हिस्सा लिया गया। आज दिनांक ३० मई को सुबह ९ बजे भण्डारा शुरू हो गया। जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के पुरूष, महिलाओं, बच्चों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारे में शामिल होने के लिए पीसीसी मेम्बर कांग्रेस नेता श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने पार्टी नेताओं के साथ पहुंचकर भगवान श्री रामजानकी, हनुमान जी मंदिर में पूजा-अर्चना करके प्रसाद ग्रहण किया।
Created On :   31 May 2023 11:07 AM IST