पन्ना: प्रशासन की घोर लापरवाही सैकडों अतिथि शिक्षक मताधिकार से वंचित

प्रशासन की घोर लापरवाही सैकडों अतिथि शिक्षक मताधिकार से वंचित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है जिसमें दिनांक 15 नवंबर को अतिथि शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगाने संबंधी आदेश जारी कर अतिथि शिक्षकों को पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में बुलाया गया वहां पहुंचने पर उन्हें सेक्टर अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी के साथ ड्यूटी लगाने की जानकारी दी गई। अतिथि शिक्षकों ने जब मतदान करने के संबंध में पूछा तो अधिकारी टाल मटोल करने लगे। जिस पर अतिथि शिक्षकों के द्वारा नाराजगी जताई गई मामले की जानकारी जब विपक्षी दलों के प्रत्याशियों को लगी तो कई नेता मौके पर पहुंच गए कुछ लोगों के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी से लेकर भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग तक फोन व ईमेल के माध्यम से शिकायत की गई।

इसके बाद भी अतिथि शिक्षकों को मताधिकार का प्रयोग करने का मौका नहीं मिला। बताया गया है कि प्रशासनिक अधिकारी देर शाम तक अतिथि शिक्षकों को गुमराह करते रहे एक बार यात्री बस में बैठक कलेक्ट्रेट ले गए फिर पुलिस लाइन ले गए। इस प्रकार गुमराह करते हुए उन्हें आखिर में ड्यूटी के लिए भेज दिया गया जिसे कुछ अभ्यर्थियों के द्वारा साजिश बताया जा रहा है।

इनका कहना है

आवश्यकता पडने कुछ अतिथि शिक्षकों की चुनाव कार्य में विशेष कर्तव्यस्थ पुलिस कर्मचारी के रूप में लगाई गई है जिनके मतदान की व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक से बातचीत की जा रही है और वह मतदान कर सकें इस संबध में निर्णय अनुसार व्यवस्था बनाई जायेगी।

नीलाम्बर मिश्रा

अपर कलेक्टर एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

Created On :   17 Nov 2023 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story