- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अज्ञात चार पहिया वाहन की ठोकर से...
पन्ना: अज्ञात चार पहिया वाहन की ठोकर से पति-पत्नी घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग स्थित सुनहरा तिराहा के आगे पुलिया के समीप अज्ञात चार पहिया के वाहन के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल से बृजपुर की ओर अपने गांव सांरगपुर जा रहे दम्पत्ति की मोटर साइकिल को ठोकर मारते हुए उन्हें र्दुघटनाग्रस्त कर दिया गया। घटना के संबध में आहत एवं फरियादी बिटले पिता दीनदयाल कुशवाहा उम्र ४५ वर्ष निवासी सांरगपुर थाना बृजपुर की रिपोर्ट पर पन्ना कोतवाली की सिविल लाइन चौकी में अज्ञात चार पहिया के वाहन के चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा २७९, ३३७ एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। फरियादी ने घटना के संबध में बताया कि दिनांक ०८ नवम्बर को पन्ना अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखकर वापिस पहाडीखेरा मार्ग से गांव सारंगपुर के लिए पत्नी के साथ जा रहा था शाम को करीब ०५ बजे सुनहरा तिराहा के आगे पुलिया के पास बृजपुर की ओर से आ रही एक सफेद कार को चालक द्वारा मोटर साइकिल से सटाकर टक्कर मार दी। जिससे मोटर साइकिल सहित वह और उसकी पत्नी गिरकर घायल हो गए। हम दोनों जमीन पर वहीं घायल अवस्था में पडे रहे जहां पर कुछ देर बाद गांव के दर्जन कुशवाहा
तथा किटहा के चंद्रभान कुशवाहा तथा आसपास के लोग भी आ गए। जिन्होंने १०० डायल वाहन को बुलाया गया १०० डायल वाहन द्वारा उन्हें अस्पताल लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। कार का चालक पन्ना की ओर कार के साथ भाग गया था।
Created On :   11 Nov 2023 12:43 PM IST