- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ललार गांव में धडल्ले से बिक रही...
ललार गांव में धडल्ले से बिक रही अवैध शराब, कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। टाइगर रिजर्व से लगे हुए पहुंचविहीन ग्राम ललार में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री हो रही है। इसकी शिकायत कलेक्टर से लेकर पुलिस तक कई बार करने के बावजूद कोई कार्यवाही न होने से अवैधानिक कृत्य करने वाले के हौसले बुलंद हैं। एक बार फिर ललार ग्राम पंचायत के सरपंच धरमलाल ने थाना प्रभारी मडला को आज एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र देते हुए अवैध शराब की बिक्री को रोकने एवं संबधित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
दिए गए आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत ललार पहुंचविहीन होने के कारण लगातार १० वर्षों से हाकिम उर्फ मुन्ना सिंह तनय रूप सिंह द्वारा अवैध तरीके से शराब बेंची जाती है। जिससे ग्रामवासी शराब का सेवन कर दिन-रात ग्रामीणों से गाली-गलौंच करते हैं। शिकायती आवेदन पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि मुन्ना सिंह के पुत्र भी शराब का सेवन कर ग्रामीणों में दहशत फैलाते हैं। सरपंच द्वारा अवैध शराब विक्रय बंद करवाये जाने एवं ग्राम में नशा मुक्ति की शपथ दिलाये जाने की मांग की है।
Created On :   3 Aug 2023 2:01 PM IST