घर के अंदर प्लास्टिक की कैनों में रखी ५५ लीटर महुआ की अवैध शराब जप्त

घर के अंदर प्लास्टिक की कैनों में रखी ५५ लीटर महुआ की अवैध शराब जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम पथहरा में निर्माणाधीन घर के अंदर ०४ प्लास्टिक की कैनो में भर रखी गई महुये से बनीं ५५ लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान दिनांक ०३ जून २०२३ को अवैध शराब के संबध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने निर्माणाधीन मकान में अवैध रूप से शराब का भंडारण किए हुए है।

मुखबिर की सूचना की तस्दीक कराकर गुनौर थाना प्रभारी विजय कुमार अहिरवार के नेतृत्व में कस्बा भ्रमण पर निकली टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही के लिए ग्राम पथहरा पहँुची तथा मुखबिर के बताए स्थान पर चेक करने पर पाया कि आरोपी अपने निर्माणाधीन मकान में ०४ प्लास्टिक केनो में अवेैध रूप से महुय की कच्ची शराब रखे हुए है। जिन्हें खोलकर हांथ भट्टी से बनी महुयें की शराब की पुष्टि की गई तथा आरोपी दृगपाल सिंह उर्फ बड़े मुन्ना स्वर्गीय गुलाब सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम पथराहा गुनौर जिला पन्ना के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। गुनौर थाना प्रभारी के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक शिवराम नायक, प्रधान आरक्षक अशोक बागरी, मनीष प्रताप कश्यप शिवेन्द्र मिश्रा, बृजेश घोषी आदि शामिल रहे।

Created On :   5 Jun 2023 11:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story