- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- केन नदीं से अनवरत जारी है रेत का...
पन्ना: केन नदीं से अनवरत जारी है रेत का अवैध कारोबार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयढ से होकर गुजरने वाली केन नदीं में रेत के अवैध कारोबार का सिलसिला अनवरत जारी है जिससे एक ओर जहां शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है और रेत माफियाओं द्वारा लगातार रेत का दोहन किया जा रहा है और प्रतिदिन लाखों रूपए की रेत निकालकर शासन को रॉयल्टी का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यह कारोबार खनिज, पुलिस तथा राजस्व विभाग की सांठगांठ से बदस्तूर जारी है। क्षेत्र के चांदीपाठी, बीरा, चन्दौरा, जिगनी सहित अनेक स्थानों पर खेतो से एवं नदीं के बीचोंबीच धारा को रोककर किया जा रहा है। रेत माफियाओं द्वारा अवैध परिवहन एवं उत्खनन का कार्य जारी है दिन हो या रात दैत्याकार एलएनटी व पोकलेन मशीनेंं चल रहीं हैं तथा ट्रैक्टर एवं डम्फरों से परिवहन का कार्य हो रहा है। लोगों का ध्यान इस ओर न जाये इसके लिए उन्हें छतरपुर की नहरा खदान एवं खरोनी के नाम पर पन्ना जिले में यह कारोबार किया जा रहा है। लगातार मामले को उठाने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
Created On :   28 Nov 2023 11:30 AM IST