पन्ना: दो पक्षों के बीचे विवाद में लाठी-डण्डे चले, कार के शीशे भी टूटे

दो पक्षों के बीचे विवाद में लाठी-डण्डे चले, कार के शीशे भी टूटे

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना शहर के डायमण्ड चौराहा के समीप दो पक्षों के युवकों में आपसी विवाद के चलते दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर लाठी-डण्डे से हमला कर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई हेै। विवाद में एक पक्ष लोगों द्वारा कार के शीशों में तोडफ़ोड़ भी की गई। पन्ना कोतवाली में पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है। घटना को लेकर एक पक्ष से इन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र पाल साहू पिता रामकिशोर साहू उम्र ३२ वर्ष की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपीगणों मनीष यादव, राजा उर्फ पवन राज यादव तथा शिवम यादव निवासी जगात चौकी के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ३२४, ४२७, ५०६, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से श्रीमती सुमन यादव पिता किशन सिंह यादव उम्र 60 वर्ष निवासी बडौदा बैंक के सामने जगात चौकी की रिपोर्ट पर सुरेन्द्र पाल साहू, शैलेन्द्र त्रिपाठी और जिन्दू साहू के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ३२४, ५०६, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

प्रथम पक्ष की ओर से सुरेन्द्र साहू ने घटना विवाद के संबध में पुलिस को बताया कि कुछ माह पूर्व क्रिकेट खेलने को लेकर पवन साहू से इन्द्रपुरी कॉलोनी में वाद-विवाद एवं बुराई हो गई थी उसी विवाद को लेकर जगात चौकी राजा यादव उसे पवन साहू का बडा भाई समझकर उसके मोबाइल पर गाली-गलौंच कर रहा था दिनांक ३० नवम्बर को उसके द्वारा अपने दोस्त शैलेन्द्र त्रिपाठी और जिन्दू साहू के सामने फोन पर राजा यादव से पँूछा कि तुम गालियां क्यों दे रहे हो इस पर वह डायमण्ड चौक में है बात करने के लिए यहीं आ जाओ जिस पर वह अपने दोस्त शैलेन्द्र तथा जिन्दू के साथ डायमण्ड चौक अपनी कार से पहँुचा तथा गाडी खडी कर नीचे तीनों लोग उतरे तो बडौदा बेैक के सामने मनीष यादव, राजा यादव तथा शिवम यादव डण्डा लेकर खडे हुए थे जो लोग गालियां देने लगे मना किया तो मित्र शैलेन्द्र त्रिपाठी को डण्डों से मारने लगे तब दोस्त जिन्दू वहां से भाग खडा हुआ तभी मनीष ने उस पर डण्डा मारा जो पीठ में लगा दूसरी बार का डण्डा बांये कान की तरफ लगा जिससे खून बहने लगा तो वहीं पास से जिन्दू साहू लौटा और वहां खडे सुमित और हर्ष ने बीच-बचाव किया। इसी दौरान तीनों ने डण्डे मारकर उसकी कार के आगे और बगल के शीशे तोड़ दिए तथा जाते वक्त जान से मारने की धमकी दी गई।

वहीं विवाद को लेकर दूसरे पक्ष की ओर से श्रीमती सुमन यादव उम्र ६० वर्ष निवासी जगात चौकी ने घटना विवाद को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक ३० नवम्बर की रात १०:३० बजे गाय को रोटी खिलाने सडक़ पर पहँुची जहां पर उसका लडक़ा मनीष यादव भतीजा पवन तथा भाई शिवम यादव खड़े थे तभी सफेद रंग की कार से तीन लोग पहुँचे और भतीजे पवन को गालियां देकर हॉकी डण्डे से मारने लगे। लडक़े मनीष यादव ने मना किया तो सुरेन्द्रपाल साहू एवं शैलेन्द्र त्रिपाठी तथ जिन्दू साहू हॉकी डण्डे से हम दोनों लोगों के साथ मारपीट करने लगे मारपीट से मनीष को चोटे लगी और खून बहने लगा। उसकी हांथ की कलाई और होंठ में डण्डा लगने से चोट आई। भतीजे पवनराज को बांयें हांथ में चोटे आई भतीजा शिवम यादव वहां बचाने आया तो जिन्दू साहू ने उसे भी दाहिनें हांथ में हॉकी मारी जो दाहिने हांथ की कलाई के पास लगी जिससे खून निकलने लगा। सभी लोगों के चिल्लाने पर शैलेन्द्र यादव और राहुल यादव आए तो उन्हें देखकर तीनों जाते हुए कहते गए कि आज तो बच गए दोबारा मिलोगे तो जान से खत्म कर देंगे।

Created On :   2 Dec 2023 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story