पन्ना: चुनावी वर्ष में महिलाओं पर मेहरबान सरकार, एलपीजी कनेक्शनधारी लाडली बहिना तथा उज्जवला हितग्राही को ४५० रूपए का पडेगा गैस सिलेण्डर

चुनावी वर्ष में महिलाओं पर मेहरबान सरकार, एलपीजी कनेक्शनधारी लाडली बहिना तथा उज्जवला हितग्राही को ४५० रूपए का पडेगा गैस सिलेण्डर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। चुनावी वर्ष में सरकार राज्य की आधी आबादी विशेषकर महिलाओं को साधने में लगी हुई है। महिलाओं पर योजनाओं की बरसात हो रही है। लाडली बहिना योजना के तहत हर माह एक हजार रूपए से जून माह से एक हजार रूपए की राशि हर माह दिए जाने की शुरूआत की गई थी और अब अक्टूबर से लाडली बहिना योजना में पंजीकृत महिलाओं को १२५० रूपए की राशि उनके खाते में डाली जायेगी। रक्षाबंधन में लाडली बहिनाओं को २५० रूपए की राशि इस बीच अलग से दी जा चुकी है। इसके बाद अब सरकार महिलाओं को रसोई गैस में बडी राहत देने की तैयारी में है। वह महिला हितग्राही जिनकी उज्जवला योजना के अंतर्गत उनके नाम पर गैस कनेक्शन है अथवा लाडली बहना योजना के अंतर्गत वह सभी पंजीकृत महिलायें जिनके नाम पर गैस कनेक्शन है। ऐसी सभी महिलाओं को हर माह रसोई गैस का सिलेण्डर १४.२ किग्रा वजन का ४५० रूपए में उपलब्ध करावा जावे इस संबध में सरकार द्वारा प्रक्रिया निर्धारित की गई है। मध्य प्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय भोपाल द्वारा इस संबध में गत दिनांक १३ सितम्बर को योजना की गाइडलाईन और निर्देश जारी किए गए हैं। योजना के तहत १ सितम्बर २०२३ से गैस सिलेण्डर रिफिल रूपए ४५० में उपलब्ध कराया जाना है। हितग्राही महिला को गैस सिलेण्डर एजेन्सी से निर्धारित कीमत पर उपलब्ध होगा। हितग्राही को सब्सिडी के रूप में ४५० रूपए से जो भी अधिक राशि एजेन्सी में लगेगी शेष राशि राज्य अनुदान के रूप में पात्रताधारी उपभोक्ताओं के आधार लिंक बैंक खाता में यथा समय अंतरित की करेगी। घरेलू एलपीजी रिफिल की फुटकर दर में परिवर्तन होने पर देय राज्य अनुदान भी तदानुसार परिवर्तित होगा।

समझिए इस तरह मिलेगा एक रिफिल पर अनुदान

पन्ना नगर में वर्तमान में इण्डेन कंपनी के घरेलू गैस सिलेण्डर १४.२ किग्रा की फुटकर रेट ९२८ रूपए है। भारत सरकार उज्जवला योजना के अंतर्गत हितग्राही महिलाओं को २०० रूपए सब्सिडी रिफिल पर उनके खाते में दे रही है अर्थात उज्जवला योजना की हितग्राही कनेक्शनधारी महिला को ७२८ रूपए गैस सिलेण्डर के लिए देना होते हैं। ऐसे में राज्य सरकार उज्जवला योजना की हितग्राही को ३२८ रूपए की सब्सिडी उनके बैंक खाता में देगी। वहीं वह महिलायें जो प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही नहीं हैं किंतु लाडली बहिना योजना की हितग्राही हैं और उनके नाम पर ही गैस कनेक्शन है। ऐसी हितग्राही महिलाओं को एजेन्सी में अभी ९२८ रूपए में घरेलू गैस सिलेण्डर मिलता है उन्हें केन्द्र सरकार की सब्सिडी नहीं हैं। ऐसी महिलाओं को शेष राशि ४७८ रूपए राज्य सरकार से सब्सिडी के रूप में उनके बैंक खाता में प्राप्त होगी। दिनांक ०४ जुलाई से ३१ अगस्त तक गैस सिलेण्डर रिफिल कराने वाले उज्जवला योजना के कनेक्शनधारी तथा घरेलू गैस कनेक्शनधारी मुख्यमंत्री लाडली बहिना योजना अंतर्गत पंजीकृत लाडली बहिना उपभोक्ताओं को भी अनुदान राशि का अंतरण इसी प्रक्रिया से किया जायेगा।

हितग्राहियों का इस तरह से किया जायेगा पंजीयन

मुख्यमंत्री लाडली बहिना योजना के पोर्टल पर ऐसी महिलाओं का पंजीयन किया जायेगा जो पूर्व से गैस कनेक्शनधारी हैं। ऐसी बहिनें जो उज्जवला योजना की भी लाभार्थी हो सकती हैं। पंजीयन का कार्य उन सभी पंजीयन केन्द्रों पर किया जायेगा जहां मुख्यमंत्री लाडली बहिना योजना का पंजीयन होता है। पंजीयन के लिए गैस कनेक्शन, कंजूमर नंबर, एलपीजी गैस कनेक्शन आईडी, मुख्यमंत्री लाडली बहिना योजना पंजीयन आईडी, हितग्राही की पहचान कार्य आईल कंपनी से प्राप्त डेटा के आधार पर शासन द्वारा स्वयं भी किया जायेगा।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने शुरू की मुख्यमंत्री लाडली बहिना आवास योजना

महिलाओं पर सरकारी योजनाओं की लग रही झडी के बीच मुख्यमंत्री लाडली बहिना आवास योजना प्रारंभ की गई है। इस संबध में विस्तृत निर्देश दिनांक १४ सितम्बर २०२३ को राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए हैं। योजना के तहत दिनांक १७ अक्टूबर से ५ अक्टूबर तक आवास योजना के लिए पात्र हितग्राही महिलाओं के आवेदन ग्राम पंचायतों द्वारा प्राप्त किए जायेंगे। योजना का लाभ उन लाडली बहनाओ को प्राप्त होगा जो प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्लस पोर्टल पर पंजीकृत परिवार की सदस्य है भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर स्वत: रिजेक्ट है। भारत सरकार के एमआईएस पाोर्टल पर दर्ज होने से छूटे एवं चिहिन्त परिवार है अथवा ऐसे परिवार है सामाजिक,आर्थिक जाति जनगणना वर्ष २०११ एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नही है तथा उन्हें केन्द्र अथवा राज्य की किसी भी आवास योजना का लाभ नही मिला है।

Created On :   15 Sept 2023 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story