पन्ना: छत्रसाल महाविद्यालय में शिल्प एवं बुनाई महोत्सव का शुभारंभ

छत्रसाल महाविद्यालय में शिल्प एवं बुनाई महोत्सव का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा ने महाविद्यालय में तीन दिवसीय हस्तशिलप सजीव प्रदर्शन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह हस्तशिल्प विकास आयुक्त हस्तशिल्प सेवा केंद्र ग्वालियर के तत्वाधान में लगाया गया है। इसमें मुख्य रूप से पांच प्रकार के हस्तशिल्प जिसमें टेराकोटा, चर्म शिल्प, कड़ाई शिल्प, दरी क्राफ्ट तथा मिट्टी के बर्तन इत्यादि का प्रदर्शन एवं कौशल महाविद्यालय के छात्रों को प्रदान किया जाएगा।

इसमें कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प ग्वालियर के संवद्र्धन अधिकारी विकास कुमार, अजय कुमार हस्तशिल्प नोने लाल प्रजापति जो कि माटी कला बोर्ड से राज्य पुुरूस्कृत हैं। इनके अलावा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। महाविद्यालय से मुख्य रूप से अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. डी.पी. कुशवाहा, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सतीश त्रिपाठी, डॉ. कविता परवंदा, सिद्धू सिंह, रजनीश चौरसिया, डॉ. सचिन गोयल, डॉ. पियूषा शर्मा, डॉ. अनुराधा चौरसिया, डॉ. पुष्पराज चौरसिया आदि सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहकर विभिन्न कलात्मक गतिविधियों सीखी।

Created On :   29 Nov 2023 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story