पन्ना: कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के सिविल लाईन निवासी श्रीमती आशा असाटी के यहां कलश यात्रा के साथ आज दिनांक २५ नवम्बर को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। दोपहर १ बजे बेनीसागर से कलश यात्रा की शुरूआत हुई। उनके पुत्र राजीव असाटी अपने सिर पर रखकर श्रीमद्भागवत कथा को अपने घर तक पहुंचे। इस अवसर पर उनके परिजन अंजली असाटी, श्रीमती प्रिया, नरेन्द्र, श्रीमती प्रियंका सहित मोहल्लेवासी उपस्थित रहे। कथा वाचक आचार्य पंडित गोविन्द शास्त्री द्वारा १ नवम्बर से ३० नवम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार २६ नवम्बर सती चरित्र, श्री शुक एवं परीक्षित जन्म २७ नवम्बर प्रहलाद, धुव्र चरित्र एवं वामन अवतार, २८ नवम्बर श्रीराम एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव, २९ नवम्बर को श्री कृष्ण जी बाल लीला, ३० नवम्बर को रूकमणि विवाह, सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष की कथा का वर्णन किया जायेगा। आयोजक परिवार द्वारा शहर की धर्मप्रेमी जनता से श्रीमद्भागवत कथा का श्रवणपान करने का आग्रह किया गया है।

Created On :   26 Nov 2023 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story