इंद्रभान बागरी बीआरसीसी पवई नियुक्त

इंद्रभान बागरी बीआरसीसी पवई नियुक्त

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.।माध्यमिक शाला नन्ही पवई में पदस्थ प्रधानाध्यापक इंद्रभान बागरी ने आज जनपद शिक्षा केंद्र पवई में बीआरसीसी का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में बीईओ रामभुवन बागरी,लेखापाल रामभगत द्विवेदी,शिक्षक राजेश पटेल, दिवाकर मणि पटेल, महेश शर्मा, हरीलाल अहिरवार सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

Created On :   12 Jun 2023 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story