ब्याज माफी योजना की किसानों को दी गई जानकारी

ब्याज माफी योजना की किसानों को दी गई जानकारी

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। सहकारी बैंक मर्यादित शाखा सिमरिया के अधीनस्थ मोहन्द्रा समिति में मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना के तहत किसानों से आवेदन प्राप्त किए गए। शासन द्वारा दिए गए ऋण को समय से न चुकाने वाले किसान कालातीत की श्रेणी में आ गए थे जिस पर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाकर ऐसे किसानों को कालातीत की श्रेणी से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। रविवार को पहले दिन आयोजित अभियान में किसानों ने ब्याज माफी योजना का लाभ देने सहमति प्रदान की।

उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिला मोर्चा अध्यक्ष भास्कर पाण्डेय, सरपंच व मंडल अध्यक्ष मोहन्द्रा अरुण चौरसिया, जनपद सदस्य भागचंद चौरसिया, भाजपा नेत्री संगीता अग्रवाल व लवकुश चौरसिया, अशोक चौरसिया, जयराम चौरसिया, मंजू रैकवार, रितेश पाण्डेय, कौशल शर्मा उपस्थित रहे।

Created On :   16 May 2023 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story