- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला प्रशासन पन्ना की पहल,...
जिला प्रशासन पन्ना की पहल, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला प्रशासन पन्ना द्वारा कोचिंग कार्यक्रम की कक्षाएं जून के प्रथम सप्ताह से आरंभ की जाएंगी। जिसके लिए टेंडर के माध्यम से प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था कौटिल्य एकेडमी का चयन किया जा चुका है। कोचिंग हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए शासकीय महाविद्यालय द्वारा चयन प्रवेश परीक्षा 24 मई बुधवार को छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना विज्ञान भवन में आयोजित की जाएगी। स्नातक वर्ष के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र एवं स्नातक उत्तीर्ण छात्र कोचिंग के लिए पात्र हैं।
जिपं सीईओ संघ प्रिय ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित प्रथम 75 छात्रों का चयन कोचिंग के लिए किया जाएगा। कोचिंग में लगने वाली राशि जिला प्रशासन द्वारा वहन की जाएगी एवं परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों से लगभग 1000 रुपये की राशि टोकन रूप में ली जाएगी। जिससे अभ्यर्थी गंभीरता से नियमित रूप से उपस्थित होकर कोचिंग का लाभ लें। सभी इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन प्रारूप को भरकर परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र संबंधित शासकीय महाविद्यालय में 20 मई तक जमा करा सकते हैं।
Created On :   17 May 2023 1:57 PM IST