जहरीले जीव के काटने से मासूम बालक की मौत

जहरीले जीव के काटने से मासूम बालक की मौत
  • पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत
  • 8 वर्षीय बालक की किसी जहरीले जीव के काटने से मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मोहार मजरा ग्राम में एक 8 वर्षीय बालक की किसी जहरीले जीव के काटने से मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। अमानगंज थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी मृतक के पिपन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गतता अमरा बंजारा ने अमानगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पुत्र रविन्द्र घर में खेल रहा था तभी जहरीले जीव गुहेरे ने बालक को काट दिया जिसे मैं अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृत बालक के शव का पोस्टमार्टम किया गया और अमानगंज पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

Created On :   5 May 2023 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story