सदगुरू कबीर जयंती आयोजन के संबंध में निर्देश

सदगुरू कबीर जयंती आयोजन के संबंध में निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। महान संत एवं समाज सुधारक सदगुरू कबीर जयंती रविवार 4 जून को मनाई जाएगी। शासन के निर्देशानुसार जयंती का आयोजन ग्राम पंचायत एवं विकासखण्ड स्तर सहित जिला मुख्यालय पर भी होगा। जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत और विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजन के लिए सभी एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश जारी कर कहा है कि संत कबीर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर कबीर के जीवन व मुख्य उद्देश्य पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों व समाजसेवियों को आमंत्रित कर सहयोग भी प्राप्त करें।

संत कबीर के जीवन से संबंधित संगोष्ठी एवं नुक्कड नाटक भी आयोजित किए जाएं। इसके अलावा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। कार्यक्रम उपरांत 6 जून तक अनिवार्य रूप से जनजातीय कार्य विभाग पन्ना में पालन प्रतिवेदन प्रेषित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।न

Created On :   4 Jun 2023 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story