लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के पदों के लिए साक्षात्कार 13 जून से

लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के पदों के लिए साक्षात्कार 13 जून से

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की लीगल एड डिफेंस काउन्सिल योजना 2022 के तहत जिला न्यायालय पन्ना में चीफ डिप्टी और असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के कुल 6 पदों पर दो वर्ष की संविदा नियुक्ति के लिए साक्षात्कार होगा। जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में आगामी 13 से 16 जून तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से साक्षात्कार लिया जाएगा। चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के एक पद के लिए 13 आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार 13 जून कोए डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के दो पद के लिए प्रस्तुत 14 आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार 14 जून को तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के तीन पद के लिए प्रस्तुत 65 आवेदनकर्ताओं में से क्रमांक 01 से 33 तक का साक्षात्कार 15 जून को और क्रमांक 34 से 65 तक के आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार 16 जून को अंतिम आवेदनकर्ता के साक्षात्कार तक लिया जाएगा।

जिला न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने बताया कि साक्षात्कार के लिए पात्र आवेनकर्ताओं को मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल के माध्यम से साक्षात्कार तिथि समय और स्थान की जानकारी के बारे में सूचित किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालयए जिला न्यायालय और जिला अभिभाषक संघ के सूचना पटल पर भी सूची चस्पा की गई है। साक्षात्कार संबंधी किसी भी जानकारी के लिए जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते के मोबाइल नम्बर 8517985827 और सहायक ग्रेड-3 डी.डी. अहिरवार के मोबाइल नम्बर 9179336917 पर संपर्क किया जा सकता है। आवेदनकर्ता को साक्षात्कार के लिए पहचान पत्र और मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होना जरूरी है।

Created On :   12 Jun 2023 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story