- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कार्यपालन यंत्री के नेतृत्व में...
पन्ना: कार्यपालन यंत्री के नेतृत्व में पीआईयू की तीन सदस्यीय टीम की जांच
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर मेंं संचालित सीएम राईज विद्यालय के निर्माण कार्याें के निरीक्षण एवं जांच कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग के पीआईयू की तीन सदस्यीय टीम द्वारा शाहनगर पहुंचकर कार्याे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन भवन के कालम से संबधी कार्य को लेकर गडबडी पाई गई जिसे दुरस्त किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही निर्माण कार्य में लोहे के उपयोग की गुणवत्ता को लेकर भी जांच की गई तथा निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री लोहा, सीमेन्ट आदि का नियमानुसार उपयोग किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। जांच के लिए आई टीम मेंं कार्यपालन यंत्री जे.पी. सोनकर, एस.ङी. ओ. आलोक श्रीवास्तव, सब इंजीनियर आर.ङी. पाण्डेय आदि शामिल रहे। अवगत हो कि सीएम राईज विद्यालय शाहनगर में योजना के तहत २८ करोड़ २६ लाख ६३ हजार रूपए की लागत से अधो संरचनात्मक कार्य स्वीकृत हुए है जिसके चलते विद्यालय मेेंं ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य को लेकर अनिमितताओं को लेकर शिकायतें सामने आ रही हैं इसके बाद टीआई की टीम द्वारा शाहनगर पहँुचकर जांच कार्यवाही की गई।
इनका कहना है
मुझे जानकारी मिली थी की शाहनगर सीएम राईज निर्माण कार्य में संबंधित ठेकेदार द्वारा अनियमितताएं बरतीं जा रही है जिसको लेकर निरीक्षण किया गया है। मानक मापदंड के अनुसार ही निर्माण कार्य कराया जायेगा। मैं स्वयं सप्ताह में मानिटरिंग करूंगा जो बिल्ङिग में मटेरियल लग रहा है उसका थर्ड पार्टी को जांच करने के निर्देश दिये गये है जांच करने के पश्चात ही मटेरियल लगाया जायेगा चाहे लोहा सीमेन्ट स्टील व रेत ही क्यों न हो।
जे.के. सोनकर
कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण पीआईयू विभाग पन्ना
Created On :   29 Nov 2023 12:06 PM IST